अरे हाँ भाई भारत से केवल ‘Slumdog Millionaire’ हिन् ऑस्कर की दौड़ में नहीं है बल्कि एक कम बजट वाली सत्य घटना पर आधारित चलचित्र ‘Smile Pinki’ भी इस दौड़ में शामिल है . ये अलग बात है की इस चलचित्र की उतनी चर्चा नही हो रही है ...तो आज हम बात करते हैं कुछ इसी चलचित्र के बारे में....
पिंकी नाम है एक गरीब बच्ची का जो अपने होठ ( cleft lip) की बीमारी के कारन समाज में बहिष्कृत थी , लोग उसे अछूत की श्रेणी में रखते थे . उसके गरीब परिवारवालों को क्या पता की इस बीमारी का इलाज सम्भव है . पिंकी जिंदगी में उजाला लेकर आए एक समाजसेवी पंकज जी . पंकज जी पिछले कुछ वर्षों से गाँव-गाँवं में घूमकर गरीब मरीजों की मदद करते हैं और उन्हें ऐसे अस्पताल में ले जाते हैं जहाँ मुफ्त चिकित्सा सेवा उपलब्ध होती है . ऐसे हिन् घुमते-घुमते पंकज जी को Mirjapur जिले के एक गाँव में पिंकी से मुलाकात हुई . उन्होंने फ़ौरन पिंकी को इलाज के लिए वाराणसी(बनारस) ले आए . वाराणसी में G S Memorial Plastic Surgery हॉस्पिटल के डॉक्टर सुबोध कुमार सिंह जी ने पिंकी की सर्जरी मुफ्त में किया . एक छोटे से operation से पिंकी के जीवन में नया उजाला आ गया आज पिंकी सभी बच्चों के साथ खेलती है स्कूल जाती है और अब तो उसके ऊपर बनी चलचित्र ऑस्कर भी चली गई .....पिंकी तुम ऐसे हिन् आगे बढो और जीवन में नई उचाईओं को छूओं और भविष्य में ऐसे सभी जरुरतमंदो की सहायता करो ....
पर इस पुरे घटना कर्म में पंकज जी की जितनी भी तारीफ की जाए कम है . मैं कोशिश करूँगा की उनसे एक बार कम से कम हमारी मुलाकात हो. ऐसे लोग हमेशा हमें जीवन में कुछ नया करने की प्रेरणा दे जाते है .....
आप इस चलचित्र के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें ....
चित्र साभार : Zee news
Rest in Peace Ramalakshmi - It's been 4 years by now
-
Rest in peace Ramalakshmi.
Even though you are away from us.. your fighting spirit and inspiration
helps us to get Hearts to Help Charitable trust keep goi...
11 years ago
5 comments:
अच्छी जानकारी दी आशा है आगे भी ऐसी ही जानकारी परोसेंगे।
आप सभी को 59वें गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं...
जय हिंद जय भारत
वाह भैया वाह..
कहाँ कहाँ से खबरें जुगाड़ लाते हैं??
इस ख़बर के लिए धन्यवाद
अनिल कान्त
मेरी कलम - मेरी अभिव्यक्ति
वाह भैया, खबर के लिये धन्यवाद, पंकजजी के बारे में ज्यादा कुछ पता चले तो वो भी बताईयेगा।
Post a Comment