Saturday, December 20, 2008

यूनुस जी को जन्मदिन की ढेरों बधाइयाँ

कल की पहेली का प्रशांत बाबू ने बिल्कुल सही जवाब दिया । आपको इसका इनाम जल्द हिन् मिल जायेगा ...:)

आप हैं ध्वनि तरंगों के ताल पर विविध भारती के संग और मैं हूँ आपका दोस्त यूनुस खान


कौन नही परिचित होगा इस आवाज से, हाँ ये हैं हमारे प्यारे यूनुस खान जी, और आज इनके जम्दीन के अवसर पर हम सभी की तरफ़ से इन्हे ढेरों बधाइयाँ ....

यूनुस जी की रेडियो पर प्रयोगधर्मिता से आप सभी जरुर वाकिफ होंगे, इस बारे में मुझे कुछ कहने की आवस्यकता नहीं है ।
यूनुस जी के इतना सुलझा और सरल इंसान इस दुनिया में अब बहुत हिन् कमलोग हैं । अगर आप मेरी बात से इतेफाक नही रखते हैं तो सुनिए हमारी हाल के संछिप्त मुलाकात का विवरण ...
७ नवम्बर के दोपहर में मुंबई पंहुचा कुछ काम से, फ़िर मैंने सोचा क्यों न कुछ समय निकाल कर यूनुस जी से भी मुलाकात किया जाए । उनको फ़ोन किया तो पता चला की वो किसी रिकॉर्डिंग में व्यस्त हैं शायद शाम तक छुट्टी मिले । शाम को वापस जब मैं काम करने के बाद तक़रीबन ७.३० pm बजे यूनुस जी को फ़ोन किया तो वो अँधेरी में थे और मैं बोरीवली में । उन्होंने कहा की रुको मैं आ रहा हूँ , तुम axis बैंक के ATM के नजदीक इन्तेजार करना । मेरी गाड़ी बोरीवली से ९.१६ pm पर थी ।
यूनुस जी दौड़ते- भागते ८.४० पर आए । फ़िर बस क्या था हम दोनों वहीँ स्टेशन पर थोड़ा जगह देख कर बैठ गए और ९.१४ तक बात करते रहे । ज्यादातर बातचीत मुंबई धमाकों में मारे गए आमलोगों और हमारे द्विअर्थी समाज के बारे में थी, वो बातें कभी और ... मुझे पता हिन् नही चला की कब ९.१४ हुआ तब यूनुस जी ने बोला भाई भागो वरना गाड़ी छुट जायेगी । अगले दिन हिन् अहमदाबाद से पटना जाना था बाढ़-राहत कार्य के लिए , वरना मैं ट्रेन छोड़ देता ....तो एक और मुलाकात के वादे के साथ यूनुस जी विदा लिया । पुरे रास्ते मैं यूनुस जी की सादगी के बारे में हिन् सोचता रहा ....उनके साथ बिताया एक-एक पल आपको कुछ नया और अलग समाज में करने की प्रेरणा देता है....

अगर आप अभी तक नहीं मिले हैं यूनुस जी से तो जीवन में कम से कम एक बार जरुर मिलिए फ़िर आपका मन बार-बार मिलने का करने लगेगा ....

यूनुस जी के जन्मदिन के अवसर पर उनकी कुछ तस्वीरें :


यूनुस जी ऑटो के ऊपर अपना हाथ साफ़ करते हुए

यूनुस जी अपना प्रिय कार्य करते हुए

सभी फनों में महारत है भाई यूनुस जी की ...

यूनुस जी अपने खाने की बारी का इन्तेजार करते हुए

चित्र सन्दर्भ : सभी चित्र यूनुस जी का ब्लॉग और विविध भारती वेबसाइट से लिए गए हैं ।

17 comments:

दिनेशराय द्विवेदी said...

यूनुस जी को जन्मदिन की बधाई हमारी ओर से भी। क्या बात है अमीन सयानी जी का भी आज ही जन्मदिन है।

ghughutibasuti said...

युनूस (यूनुस ? )जी के बारे में बताने के लिए धन्यवाद । उन्हें जन्मदिन की बधाई।
घुघूती बासूती

VIMAL VERMA said...

य़ूनुस जी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं....

संगीता पुरी said...

मेरी ओर से भी यूनुस जी को जन्मदिन की बधाई ।

मैथिली गुप्त said...

शायद हम बधाई के लिये एक दिन लेट हो चुके हैं
लेट ही सही
बहुत बहुत बधाई युनुस जी के जन्म दिन पर

बोधिसत्व said...

य़ूनुस जी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं....

नितिन | Nitin Vyas said...

य़ूनुस जी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं....

Anonymous said...

हमारी ओर से भी यूनूस जी को जनमदिन पर ढेरों शुभकामनायें

dhiru singh { धीरेन्द्र वीर सिंह } said...

यूनुस जी को जन्मदिन की बधाई

पारुल "पुखराज" said...

bahut badhaayi..

siddheshwar singh said...

बधाई!

Yunus Khan said...

ओहोहो गुणेश्‍वर तुमने तो कुछ ज्‍यादा ही तारीफ़ कर दी । उस दिन तो मैं ज्‍यादा समय भी नहीं दे पाया था, जिसका अफ़सोस रहा । वैसे मित्रो गुणेश्‍वर एक बाद पचा गया---उस दिन एडवान्‍स में उसने मुझे जन्‍मदिन पर अरविन्‍ड अडिगा का उपन्‍यास The white tiger भेंट किया था ।
गुणेश्‍वर गुणों की खान है । उसके बारे में तफ़सील से बताना ही होगा ।
गुणेश्‍वर और सभी मित्रों को हृदय से धन्‍यवाद ।

Yunus Khan said...

और हां घुघुती जी 'युनुस' नहीं 'यूनुस' ।
वैसे क्‍या फ़र्क़ पड़ता है ।
पर आपकी शंका का निवारण करना ज़रूरी था ।

लावण्यम्` ~ अन्तर्मन्` said...

य़ूनुस भाई को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं....Many Happy Returns of the day , belated & many many more !!
warm rgds,
- Lavanya

ganand said...

Ghughuti ji sahi hai यूनुस, ashudhi ki taraf dhyan dilane ke liye dhanyawad.

Dineshrai jee Amin sahab ka janmdin 21 december ko hota hai aur Yunus jee ka 20 december ko hota hai.

Aur yunus jee maine wahi likha jo paya ya yon kahen ki kam hin likha...

Aur sabhi mitragan badhai sandesh ke saath agar apne-apne anubhav Yunus jee ke baare mein batate to aur achchha hota...

PD said...

अरे भैया.. युनुस जी से जब मेरी पहली बार बात हुयी थी तब मुझे भी उनकी सादगी के बारे में पता चला था.. आपने तो एक ही पोस्ट में निपटा दिया, मैंने तो ३-३ पोस्ट दे मारे थे.. :D
युनूस जी को यूं तो फोन पर पहले ही बधाई दे चुका हूँ, मगर एक बार फिर बधाई देने में क्या हर्ज है.. :)

और हाँ आपने मेरा पता माँगा था मुझे मेरा इनाम देने के लिए.. आपके पास मेरा पटना वाला पता तो था ही.. कुछ याद आया? एक गधे कि आत्मकथा आपने मुझे भेजा था लगभग १.५ साल पहले.. अगर चेन्नई का पता चाहिए तो दे देता हूँ, मगर ये पता आपके लिए आमंत्रण है.. कभी आप मेरे घर पर आ जाये यही सबसे बड़ा इनाम होगा.. वैसे भी मेरे इस पते पर कोई कूरियर नहीं पहुँचता है.. क्योंकि दिन में सभी ऑफिस में ही होते हैं.. और छुट्टियों वाले दिन में कूरियर सर्विस नहीं चलती है..
आपको मैं मेल करता हूँ..

Prakash Badal said...

यूनूस जी को हमारी बधाई और आपको आभार परिचय कराने के लिए