Saturday, April 25, 2009

मौत के मुँह से बचाएँ...

आपलोगों को याद होगा की कुछ समय पहले हमने G रामालक्ष्मी के मदद के लिए आपलोगों से प्रारथना की थी. आप उनके बारे में मेरे पिछले पोस्ट में पढ़ सकते हैं ...

रामालक्ष्मी फिलहाल CMC वेल्लोर में हैं और भगवन का लाख-लाख शुक्र है की उनका HLA टेस्ट का सैम्पल उनके भाई के सैम्पल से match हो गया है. तो donor नहीं मिलने की समस्या तो ख़त्म हो गयी है पर वहीँ एक बुरा समाचार भी हैं ...रामालक्ष्मी के फेफङे में एक प्रकार का संक्रमण हो गया जो अगर समय रहते इलाज नहीं हुआ तो पुरे शरीर में फ़ैल सकता है ...और फिर बचना मुश्किल हो जायेगा .
इस से बचने का एक हिन् रास्ता है की उनका जल्द से जल्द BMT करवाया जाये .

BMT करवाने का पूरा खर्च तो तक़रीबन १२ लाख है पर शुरुआत करने के लिए कम से कम २ लाख अभी जल्द - से-जल्द चाहिए...
भगवान ने तो अपना काम HLA मैच ढूंढ कर कर दिया अब बाकी काम हम इंसानों के वश का है ....

तो आप क्या चाहते हैं एक व्यक्ति पैसे के अभाव में केवल अकाल मृत्यु का शिकार हो जाए ....अगर नहीं तो कृपया आगे आयें और सहयोग करें .

और ज्यादा जानकारी के लिए ये ब्लॉग देखें : http://saveramalakshmi.blogspot.com/

you can also send your contribution directly to CMC, vellore .

Send your DD or cheque in favour of
"The Treasure, Christian Medical College, Vellore "

On the back of DD/ Cheque please write the following details:

Patient name: G. Ramalakshmi

Patient Number: 430307-D



Your timely act can save some one life....please come forward...

No comments: