Monday, February 23, 2009

पिंकी ने लहराया परचम आस्कर में ...

आपको अगर याद हो तो कुछ दिन पहले हमने 'Smile Pinki' चलचित्र के बारे में चर्चा की थी . आस्कर के वृतचित्र श्रेणी में Smile Pinki को अवार्ड से नवाजा गया . सबसे बड़ी बात अपनी छोटी सी पिंकी भी अमेरिका गई थी .....

एक तस्वीर पिंकी की सर्जरी के पहले की

और ये हैं पिंकी सर्जरी के बाद

पर ये कहानी यहाँ शुरू होती है , आगे ऐसी कई पिंकी इस देश में हैं हमें उनका भी ध्यान रखना होगा . आकडों के मुताबिक भारत में तक़रीबन १० लाख ऐसे बच्चे हैं जो इस बीमारी से ग्रसित होते हैं, और हर साल ३५ हजार नए ऐसे बच्चे पैदा होते हैं ....बहुत बड़ी संख्या है हमारे यहाँ पिंकी की ...अगर हम सभी पिंकी को Smile Pinki बनाना चाहते हैं तो बहुत सारे डॉक्टर सुबोध और समाजसेवी पंकज की जरुरत होगी ....

आप हम अगर डॉक्टर नही हैं समाजसेवी भी नही पर अब इस चलचित्र को देखने के बाद इतना तो पता चल गया ना की ये बीमारी एक छोटे से सर्जरी से ठीक हो जाता है....तो जब भी कहीं आस-पास आपको कोई पिंकी दिखे तो मदद कीजये और उसे बनायिए Smile Pinki....

चित्र : साभार बीबीसी

2 comments:

हें प्रभु यह तेरापंथ said...

पिंकी ने लहराया परचम आस्कर में ...
शुभकामनाऐं.................शुभकामनाऐं...........शुभकामनाऐं

संगीता पुरी said...

सचमुच जब एक छोटे से आपरेशन से यह बीमारी ठीक होती है तो सभी पिंकियों को हंसने का मौका देना चाहिए...महा शिव रात्रि की बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं..