skip to main |
skip to sidebar
डूबते को NIOS ka सहारा
अभी-अभी सभी परीक्षाओं के परिणाम आ रहे हैं और बहुत सारे बोर्ड के परिणाम तो आ भी गए हैं। ऐसे में एक तरफ़ तो जश्न का माहौल होता है, जुनके बच्चे अच्छे प्राप्तांक लाते हैं उनके घर में जश्न का माहौल होता है, बच्चों को बहुत प्रोत्साहन मिलता है । पर वहीँ दुसरे जगह जो बच्चे कुछ कारणों से अनुत्रिन हो जाते हैं उनके साथ समाज में बहुत बुरा व्यव्हार किया जाता है, जो की बहुत ग़लत है । हम और आप किसी भी बच्चे की बूढी और ज्ञान को मात्र एक परीक्षा के प्राप्तांक पर नही तौल सकते हैं । जरुरत है की अभिभावक अनुत्रिन बच्चों को सही तरीके से सहयोग करें, उनका हौसला बढायें... न जाने ऐसे कितने लोग हैं जो एक बार किसी परीक्षा में अनुत्रिन होने के बाद भविष्य में बहुत अच्छा कम किया हो, उनके बारे में बच्चों को बताएं ।
फिलहाल मैं एक जानकारी सब अनुत्रिन विद्यार्थियों और अभिभावकों को देना चाहता हूँ । अगर आपका बच्चा इस वर्ष फ़ैल हो गया है और आप उसका साल बिगाड़ना नहीं चाहते है तो उसका एक विकल्प है : NIOS (राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी संस्थान)
NIOS में एक सुविधा है "On demand exam" . यह सुविधा हर बोर्ड के बच्चे के लिए उपलब्ध है । १०विन और १२विन में अनुत्रिन हुए बच्चे इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं । इस परीक्षा का परीक्षाफल २-३ हफ्ते के अन्दर आ जाता है, तो इस तरह से आपका साल बर्बाद होने से बच जाएगा और हाँ NIOS की डिग्री का मान्यता पुर भारतवर्ष के हर कॉलेज से है तो आप इसके लिए परेशान न हों । तो क्यों ना इस सुविधा का लाभ उठाया जाए : http://www.nios.ac.in/on-demand.htm
परीक्षा की तैयारी में आप विलंब न करें , पुरा course material ऑनलाइन उपलब्ध है
आप अपने आस-पड़ोस में इस बात की जानकारी लोगों को दें । वैसे NIOS के ऊपर अलग से एक पोस्ट लिखने की जुरत है वो कभी बाद में ...
No comments:
Post a Comment