Saturday, July 12, 2008

भगवान का आरक्षण

सब जगह लोग आरक्षण की बात कर रहे हैं, पर भगवान के आरक्षण की बात कोई कर हिन् नही रहा है, ये बड़ी नाइंसाफी है भाई ... आपलोग भगवान को आरक्षण से हटा नही सकते हैं। मैं तो कहता हूँ इसके बारे में भी संसद में परिचर्चा होनी चाहिए और पुरे-पुरे ५० % आरक्षण होना चाहिए, हो सके तो ज्यादा भी क्योंकि आज तक सारे भगवन केवल अगड़ी जाती और ब्राहमणों(नाम के लिए ) ka काम करते आए हैं । ये सरासर अन्याय हैं ....कोई तो आवाज उठाओ सब पार्टियां सो गई हैं क्या ?

आप सभी जरा अपने विचारों से हमें अवगत कराएँ.....इस विषय पर आगे भी चर्चा जारी रहेगी । पोल में अपना मत देना ना भूलें ....

No comments: