Monday, June 02, 2008

चिन्च्पोड़ त्रासदी ( Chinchpod Disaster)

चिन्च्पोड़ ग्राम मध्य भारत के महराष्ट्र प्रदेश के यवतमाल जिले में अवस्तिथ है २४ मई की दोपहर जब चिन्च्पोड़ ग्राम के लोग आराम कर रहे थे तो अचानक से एक छोटी सी झोपडी में आग लग गई, और उस आग की चपेट में घंटे के भीतर पुरा गावँ गया, देखते हिन् देखते सारे के सारे घर इस आग के चपेट में गए इन गरीबों का आशियाना इनसे भगवान ने छीन लिया, ऐसे में इनके लिए भगवान् का रूप बन कर आए बाबा आमटे के सुपुत्र श्री विकाश आमटे और उनकी संस्था, इन सभी लोगों ने मिलकर इनके रहने और खाने का इन्तजाम किया है, और अब इनके पुनर्वास कार्यक्रम की योजना भी चला रहे हैं ऐसे में हमारा भी कुछ फर्ज बनता है , जो भी थोड़ाबहुत सम्भव हो आप अपना सहयोग "ग्रामीण विकाश प्रकल्प " संस्था तक जरुर पहुचाएँ

कुछ तस्वीरें इस हादसे की और कैंप
की


ज्यादा जानकारी और मदद के लिए निचे दिए गए पते पर सम्पर्क करें :
For more information and donation please contact :

The Assistant Secretary,
Maharogi Sewa Samiti, Warora
At & Post : Anandwan - 442914
Tahsil : Warora
Phone: +91-7176 - 282034 / 282425
E-mail : anandwan[at]gmail[dot]com
Please replace [at] by @ and [dot] by .


तो देर किस बात की मेरे दोस्तों जो बनता है वो करें इन गरीब भाई बहनो के लिए , विकास आमटे जी और उनकी
संस्था तो पहले से हिन् इस काम में लगी है, अब हमारा फर्ज बनता है की हम भी यथासंभव विकास आमटे जी का सहयोग करें ताकि वो इस कार्य को सफलतापूर्वक कर सकें ....

और हाँ हमारे न्यूज़ चैनल वालों के लिए ये ब्रेकिंग न्यूज़ नहीं था क्योंकि ये तो गरीबों की दास्ताँ हैं मेरे दोस्त , अगर
धनाढ्य लोगों का कुत्ता भी गुम हो जाए तो ब्रेकिंग न्यूज़ बन जाता है, धन्य है हमारी मीडिया ......

"ग्रामीण विकास प्राकल्प" के तरफ़ से आम जनता से सहयोग की अपील : English और Marathi में


1 comment:

PD said...

ये पुने के पास है क्या? अगर हां तो मैं लगभग दो-तीन साल पहले वहां गया था..