बढ़ो साथियों इंकलाब आ रहा है
बढ़ो साथियों इंकलाब आ रहा है ।
ये नफरत को कदमों पे डाले हुए हैं ।
मोहब्बत मोहब्बत से पाले हुए हैं,
अदब को अदब से संभाले हुए है,
भरी दोपहर बेनकाब जा रहा है । बढ़ो ....
ये कांटे से कांटा निकलने चला है
मचलता हुआ दिल मचलने चला है,
जमाना जमाना बदलने चला है,
ज़माने को बढता रुआब आ रहा है ।
सहल हल निकलना, मिले सबको साहिल,
दुखेंगी न आँखें, दुखेगा नहीं दिल,
ये हाथों की कुब्बत, ये पावों की मंजिल,
ये सूरत पे चड़ता शबाब आ रहा है । बढ़ो ....
समंदर समंदर की लहरों में डूबा,
गली , गांव , कस्बों में , शहरों में डूबा,
अँधेरा अंधेरे के पहरों में डूबा ,
सुरख लालो-लाल आफताब आ रहा है । बढ़ो ....
गिरा ही दिए ताज्गिरी ना रक्खी
न खैरात रक्खी फकीरी ना रक्खी,
गरीबी ना रक्खी अमीरी ना रक्खी
चुकाता सभी का हिसाब आ रहा है । बढ़ो ....
बुरे का बुरा ये भलों का भला है,
ये हलचल उठी है, उठा जलजला है
ये कुदरत को मुट्ठी में लेकर चला है,
सबूतों की खोले किताब आ रहा है । बढ़ो ....
है गुस्से में, गुस्से पे हावी हुआ है,
समझ सोचकर इन्कलाबी हुआ है
ये हमले पे हमला जवाबी हुआ है,
ये नुस्खा नया लाजवाब आ रहा है ।
बढ़ो साथियों इंकलाब आ रहा है । ।
बढ़ो साथियों इंकलाब आ रहा है ।
ये नफरत को कदमों पे डाले हुए हैं ।
मोहब्बत मोहब्बत से पाले हुए हैं,
अदब को अदब से संभाले हुए है,
भरी दोपहर बेनकाब जा रहा है । बढ़ो ....
ये कांटे से कांटा निकलने चला है
मचलता हुआ दिल मचलने चला है,
जमाना जमाना बदलने चला है,
ज़माने को बढता रुआब आ रहा है ।
सहल हल निकलना, मिले सबको साहिल,
दुखेंगी न आँखें, दुखेगा नहीं दिल,
ये हाथों की कुब्बत, ये पावों की मंजिल,
ये सूरत पे चड़ता शबाब आ रहा है । बढ़ो ....
समंदर समंदर की लहरों में डूबा,
गली , गांव , कस्बों में , शहरों में डूबा,
अँधेरा अंधेरे के पहरों में डूबा ,
सुरख लालो-लाल आफताब आ रहा है । बढ़ो ....
गिरा ही दिए ताज्गिरी ना रक्खी
न खैरात रक्खी फकीरी ना रक्खी,
गरीबी ना रक्खी अमीरी ना रक्खी
चुकाता सभी का हिसाब आ रहा है । बढ़ो ....
बुरे का बुरा ये भलों का भला है,
ये हलचल उठी है, उठा जलजला है
ये कुदरत को मुट्ठी में लेकर चला है,
सबूतों की खोले किताब आ रहा है । बढ़ो ....
है गुस्से में, गुस्से पे हावी हुआ है,
समझ सोचकर इन्कलाबी हुआ है
ये हमले पे हमला जवाबी हुआ है,
ये नुस्खा नया लाजवाब आ रहा है ।
बढ़ो साथियों इंकलाब आ रहा है । ।
--सुदर्शन चक्र
No comments:
Post a Comment