अभी अभी एक समाचार पे नजर गई , दिल एकदम से दुखी हो गया अब क्या बतायें आपलोगों को ......आप ख़ुद हिन् ये समाचार पढिये
इस गरीब का हाथ काटने से बतायिए क्या भला हो गया महाराष्ट्र का ....
मानवीयता नाम की चीज न जाने लोगों में कहाँ चली गई कभी हिंदू मुसलमान के नाम पे काटते हैं टू कभी बिहारी मराठी के नाम पे ....
क्या मैं बोलूं कुछ समझ में नही आ रहा है ये नेता अपने स्वार्थ के लिए लोगों का कुछ भी कर सकते हैं ......
अब देखिये न वैसे तो बिहार के नेता बहुत चिल्ला रहे थे MNS और राज ठाकरे के ऊपर पर, विधानसभा की करवाई को बाधित किया , न जाने कितने पुतले जलाए पर अभी इस गरीब की मदद करने को कोई भी आगे नही आ रहा है .
इस गरीब का हाथ काटने से बतायिए क्या भला हो गया महाराष्ट्र का ....
मानवीयता नाम की चीज न जाने लोगों में कहाँ चली गई कभी हिंदू मुसलमान के नाम पे काटते हैं टू कभी बिहारी मराठी के नाम पे ....
क्या मैं बोलूं कुछ समझ में नही आ रहा है ये नेता अपने स्वार्थ के लिए लोगों का कुछ भी कर सकते हैं ......
अब देखिये न वैसे तो बिहार के नेता बहुत चिल्ला रहे थे MNS और राज ठाकरे के ऊपर पर, विधानसभा की करवाई को बाधित किया , न जाने कितने पुतले जलाए पर अभी इस गरीब की मदद करने को कोई भी आगे नही आ रहा है .
No comments:
Post a Comment