Monday, November 22, 2010

कोसी यात्रा २०१०

हमारे मित्र चन्दन जी ने इस वर्ष भी कोसी की यात्रा करने का मन बनाया है और वहां के गरीब लोगों के बीच कम्बल बाँटने के पिछले वर्ष के काम को इस वर्ष भी जारी करने का निश्चय किया है . ये सिलसिला २००७ से शुरू हुआ है ...
और हमलोग पिछले ३ वर्षों से लगातार इस क्षेत्र में ये कार्य करने की कोशिश कर रहे हैं . एक कम्बल का मूल्य करीब १२५-१५० रूपये आता है . पर ये रकम इन गरीब लोगों के लिए काफी बड़ी होती है... ठंडक के दिन में इस क्षेत्र में कड़ाके की ठण्ड पड़ती है ... इनके लिए ये १ कम्बल जीवनदायनी सिद्ध होती है .. प्रति वर्ष बाढ़ आने के कारन इस क्षेत्र में गरीबी का प्रभाव कुछ ज्यादा हिन् है..

तो हम में से अगर हर कोई १-१ कम्बल दान करने का भी प्राण करे तो कई गरीबों की जान बच सकती है...

आप सभी ब्लॉगर बहनों-भाइयों से सविनय निवेदन है की इस कार्य में सहयोग करें ...

आप इस बारे में ज्यादा जानकारी हमारे बाढ़ बचाव कार्य के ब्लॉग पर देख सकते हैं ...

1 comment:

रूप said...

achchhi koshish hai aapki , mere blog ka anusharan karen , aapko link karne me aasani hogi !