Friday, October 16, 2009

इस दीवाली पर ज्ञान के दीप जलाएँ और पुस्तक दान करें...

एक बढ़ी हिन् अनूठी परियोजना के बारे में पता चला मुझे कुछ दिन पहले . पुस्तक दान करें और अगर जरुरत है तो अपनी जरुरत इस वेबसाइट पर रजिस्टर करें


यह एक बहुत हिन् बढियां प्रयास है कर्मयोग वेबसाइट के तरफ से .

तो आप सभी अपने आस-पास के जरूरतमंद संस्थाओं की सूचि ढूंढें और जायिए कल दीप पर्व के अवसर पर कुछ पुस्तकों का दान कर आयें...ये पुस्तकें कई जरूरतमंद बालकों के जीवन में प्रकाश भर देंगी...और यही तो दीपावली का उद्देश्य है...

आयिए हम और आप मिलकर ऐसा भारत(साथ में विश्व भी) बनाने का संकल्प ले जहाँ अज्ञान रुपी अन्धकार का कोई जगह ना हो...

4 comments:

Ajay Tripathi said...

अति उत्‍तम दान सर्वश्रेष्‍ठ दान

jayanti jain said...

this is way to celebrate dipawali

Udan Tashtari said...

उत्तम संकल्प!!

सुख औ’ समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएँ,
दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएँ
खुशियाँ आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएँ..
दीपावली पर्व की आपको ढेरों मंगलकामनाएँ!

-समीर लाल ’समीर’

संगीता पुरी said...

लिंक के लिए आभार !!
पल पल सुनहरे फूल खिले , कभी न हो कांटों का सामना !
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे , दीपावली पर हमारी यही शुभकामना !!