Wednesday, November 25, 2009

सीबीआई जाँच : वही ढाक के तीन पात...


योगेन्द्र पाण्डेय जी के केस की जाँच सीबीआई के द्वारा वही ढाक के तीन पात साबित हुई . जब सीबीआई टीम का नेत्रित्व श्री S P सिंह जी कर रहे the, तो उन्हें कुछ हिन् दिनों में हटा दिया गया, क्योंकि उनके निशाने पर कुछ बड़े लोग थे ...और एक नए ऑफिसर को इस कार्य के लिए नियुक्त किया गया श्री एम पि नायर को . श्री नायर आज तक एक बार भी घटना स्थल का मुआयना करने नहीं गए और पिछले महीने सीबीआई ने सरकार को अपनी रिपोर्ट सौप दी और इसे आत्महत्या घोषित कर दिया ...

वह रे सीबीआई जांच और इस देश की न्याय प्रणाली ...

इस से जुड़े समाचार के कुछ लिंक

Link 1

Link 2

और हाँ इस विषय पर एक चलचित्र भी बन रही है यहाँ देखें

2 comments:

Randhir Singh Suman said...

सीबीआई जांच और इस देश की न्याय प्रणाली ...nice

Bipin Pandey said...

mera bharat mahan!