और हमलोग पिछले ३ वर्षों से लगातार इस क्षेत्र में ये कार्य करने की कोशिश कर रहे हैं . एक कम्बल का मूल्य करीब १२५-१५० रूपये आता है . पर ये रकम इन गरीब लोगों के लिए काफी बड़ी होती है... ठंडक के दिन में इस क्षेत्र में कड़ाके की ठण्ड पड़ती है ... इनके लिए ये १ कम्बल जीवनदायनी सिद्ध होती है .. प्रति वर्ष बाढ़ आने के कारन इस क्षेत्र में गरीबी का प्रभाव कुछ ज्यादा हिन् है..
तो हम में से अगर हर कोई १-१ कम्बल दान करने का भी प्राण करे तो कई गरीबों की जान बच सकती है...
आप सभी ब्लॉगर बहनों-भाइयों से सविनय निवेदन है की इस कार्य में सहयोग करें ...
आप इस बारे में ज्यादा जानकारी हमारे बाढ़ बचाव कार्य के ब्लॉग पर देख सकते हैं ...