Thursday, August 27, 2009

स्वाइन फ्लू और मस्तिष्क ज्वर

अभी पिछले दिनों आप सभी ने स्वाइन फ्लू के चर्चे तो जोरो-शोरों से सुने होंगे ...मैंने अपने पिछले पोस्ट में भी इसकी बात की थी. वैसे अब थोडा इसका माहौल ठंडा हो गया है ...

पर आये दिन कई सामान्य बिमारियों से इस से कहीं ज्यादा संख्या में लोगों की मौत होते रहती है और कोई समाचार भी नहीं मिलता है न हिन् उस से बचाव का कोई ठोस उपाय किया जाता है ...

कल रात में जब विविध भारती के कार्यक्रम सुनने के बाद आकाशवाणी की रात्रि प्रसारण का समाचार को सुना तो पता चला की गोरखपुर के बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज में ६ बचों की मौत मष्तिस्क ज्वर से हो गई ...इस साल में अब तक तक़रीबन 2०० (१८९) बच्चे इस अस्पताल में आखिरी साँस गिन चुके हैं ...

केवल गोरखपुर हिन् नहीं देश के कई अन्य हिस्सों में भी मस्तिष्क ज्वर का परकोप फैला है ...और हर साल कितने हिन् लोग मरते हैं . हाँ पर इन मरने वालों में अधिकतर गरीब होते हैं ..तो ये समाचार फिर महतवपूर्ण क्यों हो ...

असम में कुछ दिन पहले इसी बीमारी से 1 दिन में ४४ लोगों की मौत हो गयी थी .....कहीं कोई ब्रेकिंग न्यूज़ बना था क्या किसी चैनल पर ....

इसके अलावा बिहार और राजस्थान में भी इसका काफी प्रकोप है ...

विशेषज्ञों के मुताबिक मृत्यु दर इस बीमारी में २८-५६ % तक होती है .

No comments: