Saturday, June 13, 2009

अनुत्रिन विद्यार्थियों के लिए एक सन्देश - ऑन डिमांड exam

भाई ये समय है १०विन १२विन और अन्य प्रतियोगिता परीक्षा के परिणामों के आने का ... जिनके बच्चे परीक्षा में उतीर्ण हुए हैं उनके घर माहौल है जश्न का, सभी दे रहे हैं उन्हें बधाइयाँ ...भाई मेरे तरफ से भी सभी सफल प्रत्यासियों को ढेरों बधाइयाँ....

पर मेरा मन हमेशा असफल प्रत्यासियों को लेकर ज्यादा चिंतित रहता है, उनके साथ क्या बीतती है ये मुझे पता है ....खुद गुजर चूका हूँ ऐसे दौर से ...क्या एक इम्तिहान में असफल हो जाना जिंदगी में असफल हो जाना है , क्या सारे रस्ते उस असफल विद्यार्थी के लिए बंद हो जाते हैं ...
नहीं जनाब एक से एक असफल लोग आगे जाकर जिवन में बहुत अच्छा काम किये हैं ...मेरी तो दिली इक्षा है की भविष्य में एक विदालय असफल बच्चों लिए खोलूं...

पर फ़िलहाल एक महतवपूर्ण जानकारी १०विन या १२विन में फ़ेल विद्यार्थियों लिए . अगर आप इस वर्ष अपने बोर्ड की परीक्षा में सफल नहीं हो सके और अपना साल बर्बाद नहीं करना चाहते हैं तो है एक रास्ता आपके लिए. ये मार्ग है NIOS(राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी संस्थान) का

NIOS १०विन और १२विन में अनुत्रिन बच्चों लिए लिए
ON DEMAND EXAM की सुविधा प्रदान करता है . आप इस सुविधा का लाभ लेकर इसी वर्ष अपनी १०विन या १२ विन लिए इम्तहान में पास हो सकते हैं . ये काफी सरल है . इसमें बस एक कठिनाई है की इसका exam center केवल Noida में होता है , यानि आपको परीक्षा देने लिए लिए Noida जाना होगा .

विस्तृत जानकारी लिए लिए ये लिंक देखें

On Demand Exam detail for Secondary(10th standard)

On Demand Exam detail for Senior Secondary (12th Standard)

इसके अलावा आप फोन से भी संपर्क कर सकते हैं

0120-2402294, 2404914 (outside Delhi) (95120-2402294, 2404914) (From Delhi)



अगर आगे कोई भी दिक्कत हो तो मुझसे संपर्क करें, मैं यथासंभव मदद करने का प्रयास करूंगा ...हाँ भाई आपलोग मुझे NIOS का एजेंट मत समझ लेना ...:)


और सभी ब्लॉगर बंधुओं से अनुरोध है की इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचाएं ...कोई बच्चा कहीं अपनी असफलता से मायूस हो कर कोई गलत कदम न उठा ले ....

हाँ इस पोस्ट के जरिये अपनी बहन गुडिया जिसने ३रे प्रयास में १२विन (विज्ञानं) प्रथम श्रेणी से उतीर्ण किया, उसे ढेरों बधाइयाँ देना चाहता हूँ ...गुडिया हमें तुम पर नाज है . तमाम मुश्किलों के बावजूद गुडिया ने कभी हार नहीं मानि और आखिर कर उसने सफल होकर दिखाया ...

इसी विषय पर एक पुराना पोस्ट भी पढें

Friday, June 12, 2009

कोसी से गंगा पदयात्रा

कोसी से गंगा तक एक पदयात्रा आयोजित होने जा रही है . विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ देखें